The tickets bought by the fans for the now-postponed ICC T20 World Cup will remain valid if Australia hosts the edition in 2021 instead of India. In case the event is shifted to 2022, all ticket holders will be entitled to full refund, the ICC stated in a FAQ on their website. The ICC has not yet announced which country will host which edition as there are operational issues which both cricket Boards need to sort out. The ICC had already opened ticket booking through their ticketing partners and a significant number of tickets have been already sold.
पुराने शेड्यूल के अनुसार 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना था, मगर अब इसकी संभावना न के बराबर लग रही है. अगर अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होता है तो फैंस को नुकसान होगा. इसी के साथ आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के टिकट खरीदे थे, वो अगले साल तभी वैध रहेंगे, जब टी20 वर्ल्ड कप भारत में होने की बजाय ऑस्ट्रेलिया में हो. ऑस्ट्रेलिया को अगले साल की मेजबानी इसलिए भी मिल सकती है , क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तैयारी पूरी है. यदि यह टूर्नामेंट 2022 में होता है तो फैंस को पूरा पैसा वापस तो मिल जाएगा. मगर उसके लिए उन्हें इंतजार करना पड़ेगा.
#ICC #T20WorldCup #IPL